जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया
बाड़मेर, 25 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे ब्लड बैंक, सोनोग्राफी कक्ष, शिशु समेत अन्य वार्डाें मंे व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान भर्ती मरीजांे से भी उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को राजकीय चिकित्सालय मंे आमजन को बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध मंे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय परिसर मंे शीतल पेयजल केन्द्र का उदघाटन किया।