बीएसएफ के जवानांे ने किया फ्लैग मार्च

बाड़मेर ,03 अप्रैल। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने ऐहतियात के तौर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया।
जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे की अगुवाई मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे फ्लैग मार्च किया। कोतवाली पुलिस स्टेशन से रवाना होकर फ्लैग मार्च स्टेशन रोड़, रेलवे स्टेशन, चौहटन रोड़, जटियो का नया वास, राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल भी इनके साथ रहे। जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल समेत अन्य कुछ स्थानांे पर दिन मंे सीमा सुरक्षा बल के जवान भी तैनात रहे।

Leave a Reply