आयुध प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए प्रभारी निरीक्षक अधिकृत

बाड़मेर,03 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर आयुध प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए प्रभारी निरीक्षक लाइन इंचार्च को अधिकृत किया है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक आयुध नियम 2016 के नियम 39 के अन्तर्गत जब तक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण किए जाने के लिए गृह मंत्रालय से विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हो जाते है जब तक पुलिस विभाग मंे तैनात आर्माेरर को प्रशिक्षण के उपरांत आयुध प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आयुध नियम 2016 मंे निर्धारित प्रपत्र एस-1 मंे जारी करने के लिए नियुक्त किया जा सकता है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे पुलिस विभाग मंे तैनात आर्माेरर को प्रशिक्षण के उपरांत आयुध प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आयुध नियम 2016 मंे निर्धारित प्रपत्र एस-1 मंे जारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक लाइन इंचार्ज, बाड़मेर को अधिकृत किया जाता है। इस संदर्भ मंे प्रमाण प्रपत्र एस-1 आर्माेरर प्रशिक्षण के उपरांत प्रभारी निरीक्षक बाड़मेर सामान्य तौर पर प्रशिक्षण के 24 घंटे के भीतर जारी करेंगे। इसकी प्रति संबंधित शस्त्र अनुज्ञापन प्राधिकारी को ई-मेल के जरिए प्रेषित की जाएगी। प्रशिक्षण देते वक्त प्रमाण पत्र मंे उल्लेखित सभी विषयांे पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply