एक मुश्त सहायता के आवेदन तिथि 26 मार्च तक

जयपुर 18 जनवरी। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछडे़ मेधावी अभ्यर्थियों के शैक्षिक उत्थान के लिये संचालित एक मुश्त सहायता राशि दिये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन की तिथि को 26 मार्च 2018 तक बढ़ा दिया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़े मेधावी अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस प्रतियोगी परीक्षा में अन्तिम रूप से चयन होने पर 50 हजार रुपये, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस प्रतियोगी परीक्षा में अन्तिम रूप से चयन होने पर 30 हजार रुपये तथा राष्ट्रीय स्तर के सूची बद्ध आईआईटी, आईआईएम, एम्स एवं एनएलयू में प्रवेश पाने वाले मेधावी छात्रों को 25 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाती है। योजना की पात्रता एवं दिशा निर्देश की विस्तृृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply