बाड़मेर, 24 मार्च। जलदाय विभाग की ओर से बाड़मेर शहर में चलाये जा रहे विशेष बकाया राशि वसूली अभियान के तहत मार्च माह में 500 लोगों से 8 लाख 17 हजार 402 रूपए की बकाया राशि वसूली गई है। इसके अलावा जल संबंध बकाया राशि जमा नहीं करने एवं अवैध कनेक्शन पाए जाने पर 102 लोगांे के कनेक्शन काटे गए।
नगर उपखंड के सहायक अभियंता महेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक हजार रूपए से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ता बिल प्राप्त नहीं होने पर लक्ष्मीनगर नगर स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र कॉउंटर, कियोस्क पर जमा कर विभाग की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ ले सकते है। उनके मुताबिक ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के जल सम्बन्ध विच्छेद किए जाएंगे। इसके विभाग की ओर से निर्धारित राशि एवं रोड कटिंग राशि 1500 रूपए जमा कराने पर ही दुबारा कनेक्शन किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि जलदाय विभाग का नगर उपखंड कार्यालय बकाया वसूली के लिए अवकाश के दिनों में भी 31 मार्च 28 तक खुला रहेगा।