-जिला कलक्टर ने राजस्व से जुड़े प्रकरणांे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।
बाड़मेर, 24 मार्च। आगामी 1 मई से प्रारंभ होने वाले न्याय आपके द्वार अभियान को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण के दौरान निष्पादित किए जाने प्रकरणांे को चिन्हित करने के साथ राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने न्याय आपके द्वार अभियान का अधिकाधिक प्रसार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राजस्व कार्मिकांे की संवेदनशीलता एवं आमजन को राहत पहुंचाने की कार्य योजना पर अभियान की सफलता निर्भर करेगी। ऐसे मंे अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। जिला कलक्टर ने जिले मंे खनन गतिविधियों की निगरानी के साथ अवैध खनन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्व प्रकरणों, आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों का अपडेशन पूर्ण करने, भू-अभिलेख एवं नेशनल लेण्ड रिकॉर्ड मोर्डनाइजेशन, आरएलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एमएसीटी एक्ट के मामलों में वसूली करने, कानून एवं व्यवस्था, खरीफ फसल 2073 के आदान अनुदान वितरण, राजस्थान संपर्क पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, विधानसभा प्रश्नों का प्रत्युत्तर भिजवाने, चुनाव कार्यो, बजट पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलआर एक्ट के प्रकरण, सीमाज्ञान के प्रकरण, जमाबंदी की जांच एवं तरमीम के कार्य में प्रगति की आवश्यकता है। इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति के संबंध में भी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।