जिला स्तरीय जन सुनवाई 7 मार्च को

बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियांे के मुख्यालय छोड़ने एवं अवकाश पर प्रतिबंध
बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के मददेनजर अधिकारियांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार बिना अनुमति के अवकाश एवं राजकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेगा। अति आवश्यक कार्य अथवा आपात स्थिति मंे मुख्यालय से प्रस्थान करने की अनुमति दूरभाष पर प्राप्त की जा सकेगी।
मार्च माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 27 फरवरी। मार्च माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 6 मार्च एवं जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 4.30 बजे जिला लाइन स्टाक मेंशन समिति एवं पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 22 मार्च को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक तथा सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय अत्याचार निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 23 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक तथा 26 मार्च को दोपहर 12.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा सांय 4 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply