बाड़मेर, 27 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मार्च माह के अंतिम सप्ताह मंे तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक के दौरान थार महोत्सव के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिले मंे पर्यटन विकास से जुड़े विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श हुआ।
इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की दिशा मंे वृहद स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि 25 से 30 मार्च के मध्य बाड़मेर जिले मंे हस्तशिल्प संबंधित पांच दिवसीय वर्कशाप आयोजित हो रही है। इसके साथ ही शिल्प ग्राम मंे तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। उन्हांेने शिल्पग्राम मंे हस्तशिल्प एवं खाने-पीने की वस्तुआंे के स्टाल लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस आयोजन मंे सेना एवं सीमा सुरक्षा बल की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर ने बाड़मेर मंे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गाइड तैयार करवाने के साथ उप निदेशक को सप्ताह मंे एक दिन बाड़मेर मंे उपस्थिति देने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रतिबंधित थाना क्षेत्र एवं पर्यटक स्थलांे संबंधित सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान किराडू मंदिर पर म्यूजिक फेस्टिवल एवं सांस्कृतिक संध्या, प्रमुख पर्यटक स्थलांे की साफ सफाई, किराडू एवं रेडाणा रोड़ की मरम्मत करवाने, सोन नाडी से गढ़ मंदिर तक रोप वे समेत पर्यटन विकास से जुड़े विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा, पर्यटन विभाग के खमेन्द्रसिंह, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता रणजीतसिंह, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भेराराम जाट, अशोकसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य जागरूकता एवं उजाला क्लिनिक के बारे में जानकारी दी
बाड़मेर, 27 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे स्वास्थ्य विभाग मंे किशोर-किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता के साथ उजाला क्लिनिक के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा ने किशोर स्वास्थ्य एवं उजाला क्लीनिक के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाकर कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। उन्हांेने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह ने छात्राआंे को कार्यशाला के उददेश्य, स्वच्छता के बारे मंे बताया। उजाला क्लीनिक प्रभारी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.खेताराम सोनी ने किशोरावस्था मंे होने वाले शारीरिक परिवर्तनांे, मानसिक स्थिति, कठिनाइयांे, बीमारियांे, खान-पान आदि पर विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्षीय उदबोधन मंे शाला प्रधान राजेश महरवाल ने स्वच्छता से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए आभार जताया। इस दौरान आरकेएसके काउंसलर कुलदीप कुमार सोनी, अलका चौधरी, प्रवीणा चौधरी, विनिता, हेमा व्यास, शेरसिंह समेत विभिन्न विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। लेब टेक्निशियन प्रेमसिंह निर्माेही एवं एएनएम वी.मौली ने छात्राआंे की सुगर की जांच करने के साथ हिमोग्लोबिन की टेबलेटस वितरण की। कार्यक्रम का संचालन उषा रामावत ने किया। विद्यालय विकास कमेटी के सचिव जे.पी.शारदा ने बताया कि इस दौरान किशोरावस्था से संबंधित निबंध प्रतियोगिता मंे गोमती,दुर्गा एवं वर्षा जांगिड़, चित्रकला मंे रितिका गोस्वामी, सोनल शेरा, मिताली क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही। निर्णायकांे की भूमिका कमला खेमानी, पुष्पा मंगलिया, सुगना चौधरी ने निभाई। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने सम्मानित किया।
शांति समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 27 फरवरी। होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध मंे शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10.30 बजे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।
उपखंड अधिकारी के मार्च माह के निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 27 फरवरी। उपखंड अधिकारी की ओर से मार्च माह मंे आयोजित होने वाले निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता संबंधित बैठक प्रथम गुरूवार 6 मार्च को प्रातः 10.30 बजे रखी गई है। इसी तरह 8 मार्च को पटवार मंडल जसाई के रिकार्ड का निरीक्षण, 13 मार्च को सरली ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 15 मार्च को पटवार मंडल कपूरड़ी के रिकार्ड का निरीक्षण, 23 मार्च को भाड़खा मंे जन सुनवाई एवं पटवार मंडल के रिकार्ड का निरीक्षण तथा 28 मार्च को सरनू पनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
सिविक एक्शन के तहत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन
बाड़मेर, 27 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालसर मंे कबडडी एवं क्विज प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित कबडडी प्रतियोगिता मंे चार टीमांे ने भाग लिया। इसमंे कबडडी बालिका मंे बाखासर एवं भलगांव, बालक वर्ग मंे बाखासर एवं हाथला की टीमें क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह क्विज प्रतियोगिता मंे हाथला, बाखासर ए , बाखासर बी तथा भलगांव की टीम शामिल हुई। इसमंे बालिका वर्ग भलगांव प्रथम एवं हाथला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही बालक वर्ग मंे भाभरवाला प्रथम एवं बाखासर द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर 115 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, डा.वीथल कावाड़े, उप कमाडेंट पुष्पेन्द्र गंगवार, कंपनी कमांडर मदनलाल, हरीराम पूनिया, रतनसिंह, सरपंच वीरमाराम,वेवाराम, राजेन्द्रसिंह समेत विभिन्न विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।