बाड़मेर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती 14 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंति महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन समारोह समिति द्वारा शनिवार शाम को जिला कलेक्टर लोकबंधु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित एवं सभापति दीपक माली ने किया ।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर समारोह आयोजन समिति के संयोजक गोविन्द भील ने बताया कि इस बार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती पूर्व की भांति भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। इसके लिए कमेटिया बनाकर जिम्मेदारिया निर्धारित की गई हैं। इसी क्रम में शनिवार शाम को पांच दिवसीय जयंती पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर लोकबंधु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित एवं नगर परिषद सभापति दीपक माली, समारोह समिति के संयोजक गोविन्द भील, पूर्व संयोजक डॉ. राहुल बामणिया, आदूराम मेघवाल सहित अन्य वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने देश को एक सूत्र बांधने में बांधने का प्रयास किया एवं विश्व का सबसे मजबूत संविधान बनाया। हम सब को उनके आदर्शो पर चलना चाहिए। नगर परिषद सभापति दीपक माली ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने गरीब, शोषित, पिछड़ो व महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया एवं उन्हे उनका हक दिलाने के लिए मजबूत संविधान निर्माण कर आज बराबरी का दर्जा दिलाने का काम किया हैं, हम सब को उनके संविधान में दिए अधिकारियों, कर्त्तव्यों का पालना करना चाहिए। समारोह समिति के पूर्व संयोजक डॉ. राहुल बामणिया ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी बाबा साहब की जयंती उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाई जाएगी एवं पूरे जिले में इसको लेकर बहुजन समाज में उत्साह हैं। पोस्टर विमोचन के अवसर पर तगाराम खती, खेतपाल बृजवाल, भीखाराम बृजवाल, रहीम खां छीपा, गिरधारीराम सेजू, अचला राम पंवार, शंकर लाल दहिया, छगन मेघवाल, वेरसीराम वेंकट, हीरा लाल खोरवाल, वकील हिंदू राम भील, मालाराम गढ़वीर, रमेश पंवार, चंद्र प्रकाश बालच, किशनलाल पेंटर, भँवरलाल नामा, मेवाराम भील, नरेश पूनड़, लक्ष्मण जयपाल, नरसिंह पुनड़, तगराज नामा, महेन्द्र बृजवाल, दलपत बालवा, कैलाश इणखिया एवं नारायण बृजवाल सहित एससी-एसटी समाज के कई लोग मौजुद रहे।