बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे मतदान को लेकर अपार उत्साह, 73.07 फीसदी मतदान

बाडमेर, 29 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र के उत्सव को लेकर मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। सोमवार शाम तक 73.07 फीसदी मतदान हुआ। इसमंे सर्वाधिक मतदान बायतू विधानसभा क्षेत्र मंे 79.23 फीसदी हुआ।
बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे मोक पाल के बाद सोमवार को प्रातः 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर प्रातः 6 बजे मतदाताआंे की कतारें लगना शुरू हो गई थी। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। सामान्य केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील कुमार के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय पर अभय कमांड मंे मतदान केन्द्रांे से सीधे वेब कास्टिग के जरिए मोनेटरिंग की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने वेब कास्टिंग का निरीक्षण किया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लक्ष्मीपुरा मंे अंतरीदेवी विद्यालय मंे स्थित मतदान केन्द्र संख्या 144 पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं श्रीमती नीतिका बंसल ने मतदान किया। बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीण अपने परम्परागत वेशभूषा में सज धज कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे। कई स्थानों पर मतदाता ऊंट गाडों तो कई पैदल ही काफिले के रूप में मतदान करने के लिए जाते देखे गए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए। ऐसे मंे बड़ी तादाद में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। इन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों एवं मतदान के बाद वापिस घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी वाहनों की व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्रों पर ट्राई-साईकिल के अलावा स्काउट्स को सहयोगी के तौर पर लगाया गया। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे आदर्श मतदान केंद्रों को विशेष तौर से सजाने के साथ मतदाताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के पहुंचने पर उनका तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। उनके स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में शाम 6 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार जैसलमेर विधानसभा मंे 73.39, शिव विधानसभा में 74.53, बाड़मेर में 75.03, बायतु में 79.23, पचपदरा में 68.22, सिवाना में 59.63, गुडामालानी में 77.30 एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 77.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इधर विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। मोबाइल टीमों के साथ एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं रिर्टनिंग अधिकारी नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा 100 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की गई।