बाड़मेर मैराथन में आमजन ने दिखाया उत्साह

बाड़मेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर मैराथन का आयोजन हुआ। गडरा सर्किल से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बाड़मेर मैराथन के प्रतिभागियांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाड़मेर मैराथन को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।
जिला मुख्यालय पर गडरा सर्किल से रामसर रोड़ पर 6 किमी तक आयोजित हुई बाड़मेर मैराथन मंे प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना, एनसीसी कैडेटांे के साथ फिफ्टी विलेजर्स, राजवेस्ट पावर लिमिटेड, केयर्न इंडिया समेत विभिन्न कंपनियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन शामिल हुए। इस दौरान पुरूष वर्ग मंे 18 से 45 वर्ष, पुरूष वर्ग मंे 45 वर्ष से अधिक आयु एवं महिला वर्ग मंे 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागियांे को क्रमशः हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाड़मेर मैराथन मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार मगतूराम, डा.विकास चैधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करनाराम चैधरी, पुरूषोतम खत्री समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान बाड़मेर मैराथन मंे दौड़ने वाले प्रतिभागियांे का विशाल कारवां नजर आया। प्रतिभागियांे के लिए एम्बूलैंस मय चिकित्सक के साथ पानी एवं ज्यूस की व्यवस्था की गई। बाड़मेर मैराथन के समापन पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, रावत त्रिभुवनसिंह, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डा.विकास चैधरी, रेवंतसिंह चैहान, तारा चैधरी एवं जोगेन्द्रसिंह चैहान ने विजेता प्रतिभागियांे एवं आयोजन मंे सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा.आदर्श किशोर ने किया।
बाड़मेर मैराथन सराहनीय पहलः समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर मैराथन के आयोजन को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन आधा घंटा अपने लिए निकाले। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे टीवी एवं मोबाइल ने आम आदमी की जिन्दगी को खासा प्रभावित किया है। इसके चलते वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते। उन्हांेने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अगर हम अपने को दुरूस्त रखेंगे तो मानसिक रूप से सशक्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने आयोजकांे को बधाई देते हुए कहा कि मोबाइल के युग मंे इतनी बड़ी तादाद मंे लोगांे को मैराथन मंे शामिल करना बेहतरीन पहल है। उन्हांेने आगामी समय मंे बड़े कस्बांे मंे इस तरह का आयोजन करवाने की जरूरत जताई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हांेने इस आयोजन मंे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालांे का जिला प्रशासन की ओर से आभार जताया। रावत त्रिभुवनसिंह ने राजस्थान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सराहनीय पहल है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर को अब तेल-गैस के साथ अन्य क्षेत्रांे मंे आगे बढने के लिए प्रयास करने चाहिए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। तारा चैधरी ने कहा कि मैराथन की कामयाबी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकांे से आई बालिकाआंे ने इसमंे अपनी भागीदारी निभाई है। कार्यक्रम के अंत मंे रेवंतसिंह चैहान ने सबका आभार जताया। इस दौरान डा.भरत सहारण, डा.सुरेन्द्रसिंह चैधरी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान 73 वर्षीय अचलाराम चैधरी को मैराथन मंे शामिल होने के लिए सम्मानित किया गया। बाड़मेर मैराथन मंे तीन स्पद्र्वाआंे मंे क्रमशः दस स्थानांे तक रहे प्रतिभागियांे को तनसिंह चैहान एवं राजवेस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कौन-कौन रहे बाड़मेर मैराथन के विजेताः बाड़मेर मैराथन के आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चैहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग मंे छैलसिंह, नरपतसिंह, अनिल पंवार, हुनतसिंह शेखावत, जानसन, डा.आलोक द्विवेदी, आलोक डबराल, गुलाबसिंह, राजाराम, त्रिअंबाका एवं पुरूष वर्ग 18 से 45 वर्ग मंे मूलसिंह, जेठूसिंह, विरधाराम, प्रकाश चैधरी, सवाईसिंह, गोरखाराम, किशनसिंह, रघुवीरसिंह, महेन्द्रसिंह, प्रवीणसिंह तथा महिला वर्ग मंे प्राची द्विवेदी, ओमकंवर, आशा सेन, हीरा, अमरू, बृजा द्विवेदी, रजनी, तनुजा, अचली क्रमशः प्रथम से दसवंे स्थान पर रहे।

Leave a Reply