– होम क्वारेंटाइन वाले प्रवासियांे का सत्यापन करने पहुंच रहे है प्रशासनिक अधिकारी।
बाड़मेर,23 मई। बाड़मेर जिले मंे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब ग्राम स्तरीय समितियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारी क्वारेंटाइन पर चल रहे प्रवासियांे को देखने पहुंच रहे है। निर्देशों की अवहेलना करने वालांे को संस्थागत क्वारेंटाइन भेजने के साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कवायद शुरू हो गई है।
बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत उपखंड अधिकारी स्वयं कई स्थानांे पर पहुंचकर क्वारंेटाइन पर चल रहे लोगांे का सत्यापन कर रहे है। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियांे को संस्थागत क्वारेंटाइन मंे भिजवाया जा रहा है। पिछले दिनांे मंे कोरोना पोजिटिव के मामलांे मंे इजाफा होने के बाद जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बाड़मेर जिले मंे आने वाले समस्त प्रवासियांे का 14 दिन का होम क्वारेंटाइन सुनिष्चित करने के निर्देश दिए है। अब आने वाले प्रवासियांे को संस्थागत क्वारेंटाइन मंे भी रखा जा रहा है। कोरोना एडवायजरी एवं क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग को उच्च स्तर से निर्देश दिए गए है। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने मंे मामला दर्ज किया जाएगा। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि होम क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारियांे को निर्देषित किया गया है। उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी की ओर से इनका सत्यापन किया जा रहा है। उन्हांेने होम क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे से निर्देशों की पालना करने की अपील की है। साथ ही आमजन को निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगांे के बारे मंे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर सूचित करने का अनुरोध किया है।
क्वारेंटाइन के उल्लंघन पर 1000 रूपए का जुर्मानाः राज्य सरकार ने होम क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे की ओर से शर्ताें का उल्लंघन किए जाने पर 1000 रूपए का जुर्माने अथवा कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया है। इसी तरह सांय 7 से प्रातः 7 बजे तक आमजन का आवागमन का निषेध किया गया है। इसका उल्लंघन करने पर भादसं 188 के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
प्रशासनिक अधिकारियांे ने संभाला मोर्चाः जिला कलक्टर के निर्देश के बाद बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बायतू मंे विवेक व्यास, चौहटन मंे वीरमाराम, धोरीमन्ना मंे कुसुमलता चौहान, बालोतरा मंे रोहित कुमार, सिणधरी मंे कंचन राठौड़, ममता लहुआ समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे का सत्यापन कर रहे है। इनकी ओर से मास्क का इस्तेमाल नहीं करने एवं निर्धारित समय पर दुकान बंद नहीं करने वाले दुकानदारांे पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।