प्रभारी अधिकारी नियुक्त,मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण करेंगे
-प्रभारी अधिकारियांे को न्यूनतम 10 मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण करना होगा।
बाड़मेर, 30 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वति सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सात विधानसभा क्षेत्रांे के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। यह प्रभारी अधिकारी निर्धारित तिथियांे को न्यूनतम दस मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण करने के साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने मौके पर निराकरण करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग की प्रविष्टियांे का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 एवं 19 जनवरी को पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। इसी तरह राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताआंे के साथ दावे एवं आपत्तियांे के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 एवं 20 जनवरी को प्रातः 9 से सांय 6 बजे निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि इस कार्यक्रम के मददेनजर सात विधानसभा क्षेत्रांे के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उनको न्यूनतम दस मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए संबंधित ईआरओ से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है। गुप्ता के मुताबिक इस अभियान के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलांे की ओर से भाग के लिए नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अधिकृत अधिकारी के साथ दावे एवं आपत्तियांे के प्रार्थना पत्र प्राप्त करने मंे सहयोग देंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, पशुपालन विभाग के उप निदेशक, मनरेगा के एडीपीसी, बाड़मेर विधानसभा के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल, अतिरिक्त कोषाधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, बाड़मेर, एडीईओ बाड़मेर, बायतू विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग बालोतरा के अधिशाषी अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, कृषि विभाग के उप निदेशक, गुड़ामालानी विधानसभा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उत्तरखंड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता, राइजेप अधिशाषी अभियंता, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता मोहनलाल, मनरेगा अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई, चौहटन विधानसभा के लिए आरयूआईडी के अधीक्षण अभियंता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि इन प्रभारी अधिकारियांे को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे से संपर्क कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की निर्वाचक नामावलियांे का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के साथ जांच रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।