नागरिकता शिविर के लिए समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

नागरिकता शिविर के लिए समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 29 मई। पाक नागरिकांे से एलटीवी एवं नागरिकता के आवेदन पत्रों को संकलित करने के लिए 31 मई एवं 1 जून को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे शिविर आयोजित होगा। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर इस संबंध मंे अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि शासन उप सचिव गृह विभाग के निर्देशानुसार नागरिकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे संबंधित विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का निवर्हन करवाने के लिए समुचित इंतजाम कर लें। उन्हांेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, नगर परिषद के आयुक्त, तहसीलदार बाड़मेर, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीआई एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को निर्धारित कार्य संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।