आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं : टोप्पो
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
बाड़मेर 26 नवम्बर। सिवाना विधानसभा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिलीप कुमार टोप्पो ने सिवाना उपखंड कार्यालय के सभागार में पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारियो की बैठक लेकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक दिलीप कुमार ने उपखंड अधिकारी, पुलिस थानाधिकारी एवं स्टाफ को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथ पर पर्याप्त जाब्ते की नियुक्ति संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने इन बूथों पर निरंतर निगरानी एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। बैठक में आदर्श आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई। पर्यवेक्षक दिलीप कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को ज्यादा मतदाता वाले क्षेत्रों में सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण करते हुए भयमुक्त मतदान सम्पन्न करवाने की बात कही। उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी की गई। उन्होंने पोलिंग बूथों की जानकारी दी। बैठक में उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह, तहसीलदार कालूराम, सुरेन्द्रसिंह, प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अतुल सोलंकी, हीराराम, एसएसटी प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा, हरिसिंह, गजेंद्र, थानाधिकारी गोपाल, दौलाराम उपस्थित रहे।
लाईजनिंग अधिकारी डॉ अमित चौहान ने बताया कि बैठक के पश्चात केंद्रीय पर्यवेक्षक दिलीप कुमार टोप्पो ने विधानसभा क्षेत्र सिवाना के थापन, मूठली गांवों के मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण कर सहज और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता परखी।निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक ने सभी बीएलओ को बूथ पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, बूथ पर सभी सूचनाओं को अंकित करने, बिजली ,पानी, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओ के लिए व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। पर्यवेक्षक टोप्पो ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें बिना भय एवं लालच के मतदान करने की बात कही। उन्होंने समय पर मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।