सिविक एक्शन के तहत बांटे व्यायाम के उपकरण

बाडमेर, 23 मार्च। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर मंे लायंस फिटनेस के तहत व्यायाम एवं कसरत का सामान वितरण किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा ने विद्यार्थियांे को नियमित रूप से व्यायाम करने एवं शैक्षणिक क्षेत्र मंे उपलब्धियां प्राप्त करने की बात कही। उन्हांेने विभिन्न क्षेत्रांे मंे रोजगार के अवसरांे एवं केरियर संबंधित मार्गदर्शन दिया। उन्हांेने ग्रामीणांे की ओर से मिले सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान ग्राम पंचायत बाखासर के राजेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य भीमाराम, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीणांे ने सीमा सुरक्षा बल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदैव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply