बाड़मेर ,03 अप्रैल। राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर मंे 4 से 13 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इसमंे सोल्जर जीडी, क्लर्क, एसकेटी, टेक्नीशियन, नर्सिग सहायक एवं टेªडसमैन के पदांे पर भर्ती होगी।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि बाड़मेर के युवाओं लिए 5 अप्रैल को होगी। रैली कार्यक्रम के अनुसार 4 को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, प्रतापगढ़, 5 को बाड़मेर और उदयपुर, 6 को जोधपुर के बालेसर, शेरगढ़, फलोदी, पीपाड़ सिटी तहसील व 7 को बावड़ी, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और ओसिया, 8 को बाप, जोधपुर, लोहावट, लूणी, तिंवरी, 9 को पाली, सिरोही एवं अन्य आउट साइड कैडेट्स रैली में भाग ले सकेंगे। उनके मुताबिक 10 से 13 अप्रैल तक मेडिकल एग्जाम होंगे।