राजस्थान दिवस भजन संध्या पोस्टर का विमोचन
राजस्थान दिवस 2018 की श्रंखला के अंतर्गत 28 मार्च बुधवार को आयोजित होने वाली भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया। उन्होंने भजन संध्या को भव्य सफल बनाने के लिये अधिकाधिक लोगों तक प्रसार-प्रचार करने के लिये जुट जाने का आहवान किया। विमोचन के अवसर पर ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष रूमादेवी, सचिव विक्रमसिंह, सिद्धेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष हरनारायण रामावत, आईदान प्रजापत, कुंभाराम, संस्थान के लोककला प्रभाग के समन्वयक अर्जून जाणी, धनसिंह भाटी, नाथाराम, गणेशबोसिया विशेष रूप से उपस्थित थे। ‘‘ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सफेद आकड़ा महाबार में आयोजित होने वाली इस भजन संख्या का धाटी व मारवाड़ी भजन मुख्य आर्कषण होंगे।’’ भजन संध्या में सगुण और निरगुण भजनों के कलाकारों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जायेगी। सनातन परम्परा के संतो की वाणीयां गुंजेगी तो लोकदेवता पाबूजी की फड़ पर शोर्यगाथाओं का मंचन भी होगा। दानसिंह बाड़मेर डूंगरपूरीजी के भजन और छमासा गाकर सुनायेगें तो केहराराम गोगाजी, रामदेवजी की सायलें प्रस्तुत करेंगे। धनाऊ के कुंभाराम अपनी मखमली आवाज में वीणा और घड़े के वादन पर राणलीयो, पीरपिथारो गाकर धाट की सुंगध महकायेंगे, महेशाराम द्वारा वारी जाऊं और सदारामजी का प्यालो प्रेमभर प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावा बालम महाराज महाबार, नृसिंह बाकोलिया सहित आंमत्रित कलाकारो द्वारा निरगुण भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। भजन संध्या के व्यवस्था प्रभारी ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा और साज सज्जा के लिये कार्यकर्ताओं और स्वंयसेवकों की टीम गठित की गई है। जिसके लिये संस्थान ने लोककला प्रभाग के समन्वयक अर्जूनसिंह व कुभाराम भाडखा के नेतृत्व में स्वंयसेवकों की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर सम्पर्क करेगें। मंदिर प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष हरनारायण रामावत और रामसिंह भंवरिया ने प्रचार-प्रसार हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।