किसानों को खेती-किसानी के विविध पहलुओं से रूबरू कराया

-जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित
बाड़मेर, 24 मार्च। कृषि विभाग के तत्वावधान मंे जिला स्तरीय किसान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को  कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे कियागया। इस दौरान किसानांे को खेती-किसानी के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।
जिला स्तरीय किसान मेले के दौरान सैकड़ांे किसानांे ने प्रर्दशनी का अवलोकन किया। इसमंे कृषि एवं कृषि से संबंधित जानकारी खाद, बीज, कृषि उपकरण, कृषि उपज मण्डी, सरस डेयरी,इफ्को, सहकारिता विभाग की योजनाओ की जानकारी दी गई। निजी कृषि विक्रेताओं ने अपनी स्टॉल लगाकर किसानो को लाभान्वित किया। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने आत्मा योजना अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ एवं विभागीय कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जोधपुर खंड से आए वैज्ञानिकांे डा.बंशीधर, भानाराम एवं उनकी टीम के सदस्यांे ने कृषको को उन्नत कृषि क्रियाऐ, रोग निदान, उन्नत किस्मों की जानकारी एवं उनकी गुणवता सम्बन्धित सभी पहलुओ पर विसतृत जानकारी प्रदान की। डॉं. प्रदीप पगारिया ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं फसल विविधिकरण के बारे मंे जानकारी दी। सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओ को विस्तार से बताया एवं कृषको को अधिकाधिक आवेदन करने का आहवान किया। मेले में उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं कृषको की जिज्ञासाआंे का समाधान किया गया। इस दौरान कीटनोद सरपंच सरोज चौधरी ने महिला कृषको को नई तकनीक का उपयोग करने का आहवान किया। मेले में रामनिवास जागिड़, डॉं. धीरेन्द्र सिंह,पाबू सिंह, डॉं. शंकर काटवा एवं डॉं. श्याम दास समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply