अपूर्ण विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंःनकाते

जिला कलक्टर ने 20 मार्च तक तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 15 मार्च। विगत वर्षाें के विभिन्न योजनाआंे मंे अपूर्ण विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। बकाया तकनीकी स्वीकृति के प्रस्तावांे को आवश्यक रूप से 20 मार्च तक भिजवाएं। ताकि वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले को 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित करवाया जाना है। उन्हांेने समस्त विकास अधिकारियांे को शेष 79 ग्राम पंचायतांे को प्राथमिकता से खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अपूर्ण कार्य रहने के कारणांे से अवगत करवाने के लिए कहा। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को आगामी 17 मार्च तक आवश्यक रूप से समस्त ग्राम पंचायतांे मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्राम सभाआंे मंे आशा सहयोगिनियांे एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे का चयन किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत विकास कार्याें की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने विकास कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने एवं फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित जानकारी दी। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की किश्तें जारी करने एवं आवास के कार्य पूर्ण करवाने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि अधीक्षण अभियंता ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए 20 मार्च तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि केन्द्र सरकार से पूरी किश्त प्राप्त हो सके। उन्हांेने कहा कि अगर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाए गए तो राशि प्राप्त नहीं होने के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्हांेने आगामी वार्षिक कार्य योजना मंे अधिकाधिक कार्याें को शामिल करने के लिए कहा, ताकि पूर्ण बजट का उपयोग हो सके। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के कार्याें की स्वीकृति एवं गुणवत्ता का ध्यान रखे। उन्हांेने कहा कि स्वीकृत कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जाए। अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत कार्याें पर चर्चा करते हुए वर्ष 2016-17 के आवास मार्च तक पूर्ण करवाने के लिए कहा। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, राधे गोविन्द कल्ला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंः नकाते
– जिला कलक्टर ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
बाड़मेर, 15 मार्च। अधिकाधिक उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे की जानकारी देकर जागरूक किया जाए। आमजन को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। उपभोक्ताआंे के अधिकारांे का हनन नहीं होना चाहिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित संगोष्ठी के दौरान यह बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने सूचना केन्द्र मंे उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस पर विभिन्न तरह के आयोजनांे के जरिए बाजार मंे उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, अमनाम वस्तुआंे की बिक्री, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे मंे उपभोक्ताआंे को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को खाने-पीने की वस्तुआंे, पेट्रोल मंे मिलावट के बारे मंे आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए। ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके। इसके अलावा किसी तरह की कमी पाए जाने पर शिकायत करने के लिए संबंधित एजेंसी एवं दूरभाष के बारे मंे जानकारी दी जाए। इस दौरान वाणिज्यिक कर अधिकारी भारतसिंह शेखावत ने कहा कि यह दिवस उपभोक्ताआंे को जागरूक बनाने, उनके हितांे की रक्षा करने एवं न्याय दिलाने का सार्थक प्रयास है। उन्हांेने जागरूकता को उपभोक्ताआंे का हथियार बताते हुए कहा कि जागरूक उपभोक्ता खरीदे गए माल अथवा सेवा का बिल आवश्यक रूप से लें। बिल मंे माल की प्रकृति, मात्रा, दर, गुणवत्ता का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि बिल लेते समय यह ध्यान रखें कि बिल मंे व्यापारी का नाम, जीएसटी एवं बिल नंबर, दिनांक, माल का विवरण सही-सही लिखा हो। साथ ही व्यापारी के हस्ताक्षर होने चाहिए। प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के इतिहास, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे मंे जानकारी दी। बाट-माप निरीक्षक राजेश त्यागी ने सामान खरीदते समय वजन, पैकिंग, बैंच नंबर एवं एक्सपाइयरी डेट देखने की बात कही। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने खाद्य पदार्थाें मंे मिलावट के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी के दौरान बीसीएमएचओ सताराम भाखर,  प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम गोदारा ने भी उपभोक्ता अधिकारांे के बारे मंे विस्तार से अवगत कराया। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीप प्रज्जवलन कर संगोष्ठी की शुरूआत की।
जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन: जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हांेने प्रदर्शनी मंे पेट्रोल, डीजल मिलावट की जांच, गैस चुल्हा उपयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियां, पाश मशीन से राशन वितरण, सरस डेयरी के उत्पादांे को देखा। उन्हांेने पेट्रोल एवं दूध मंे मिलावट के बारे मंे जानकारी ली। साथ ही विभागीय अधिकारियांे को इसके सरल तरीकांे से अवगत कराने के निर्देश दिए।
राजस्थान दिवस समारोह 2018
तैयारियों की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 15 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2018 को आयोजित करने के लिए कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में शुक्रवार 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
न्यायाधिपति माथुर शनिवार को पचपदरा आएंगे
बाडमेर, 15 मार्च। न्यायाधिपति श्री विनित कुमार माथुर न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर शनिवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर पचपदरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति श्री माथुर 17 मार्च को जोधपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर सड़क मार्ग से प्रातः 11.30 बजे पचपदरा पहुंचेगे। वे पचपदरा में सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पचपदरा से सायं 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सिविक एक्शन के तहत बीएसएफ ने वितरित किए व्यायाम उपकरण
बाडमेर, 15 मार्च। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमराड़ एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुंझारानी की ढाणी मंे लायंस फिटनेस के तहत व्यायाम के उपकरण वितरण किए गए।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमराड़ मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान समादेष्टा प्रदीप कुमार शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे को व्यायाम के महत्व के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने विद्यार्थियांे को नियमित रूप से व्यायाम करने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बारे मंे बताया। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमराड़ एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुंझारानी की ढाणी मंे समादेष्टा प्रदीप कुमार शर्मा ने व्यायाम उपकरण वितरण किए। इस दौरान कंपनी कमांडर एच.आर.पूनिया, राजाराम समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
वेदांता की टीम ने शौचालयांे का भौतिक सत्यापन किया
बाडमेर, 15 मार्च। केयर्न वेदांता एवं आरडीओ ट्रस्ट की ओर से ग्राम पंचायत झाक के खेतरलाई मंे बनाए गए शौचालयांे का वेदांता की टीम ने भौतिक सत्यापन किया। उन्हांेने ग्रामीणांे को शौचालय की उपयोगिता के बारे मंे जानकारी दी।
इस अवसर पर आंधप्रदेश से आई वेदांता टीम ने ग्रामीणांे को शौचालय के महत्व के विविध पहलूआंे से अवगत कराते हुए कहा कि महिलाआंे के लिए इसकी ज्यादा जरूरत होती है। इस दौरान आरडीओ के प्रतिनिधि ने बताया कि गांव-गांव तक स्वच्छता का संदेश देकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके कारण अब ग्रामीण खुले मंे शौच मंे नहीं जाते है। उन्हांेने बताया कि ग्रामीणांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500 रूपए का भुगतान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *