सूचना एवं शिकायत दर्ज करवाने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

-भारत बंद के दौरान घटित घटनाआंे के संबंध मंे नियंत्रण कक्ष मंे दी जा सकती है सूचनाएं।
बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिले मंे दो अप्रैल को अनुसूचित जाति, जन जाति समुदाय की ओर से किए गए भारत बंद के दौरान घटित घटनाआंे के संबंध मंे किसी भी प्रकार की सूचना एवं शिकायत दर्ज करवाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0982-222226 एवं पुलिस प्रशासन के दूरभाष 02982-221822 है। उन्हांेने बताया कि इन नियंत्रण कक्षांे मंे कोई भी व्यक्ति 2 अप्रैल को बंद के दौरान घटित घटनाआंे एवं उसके बाद की स्थिति के संबंध मंे किसी भी प्रकार की सूचना अथवा शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह नियंत्रण कक्ष राउंड द क्लाक संचालित होंगे। जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को बनाया गया है। उनके मुताबिक नियंत्रण कक्ष मंे प्राप्त होने वाली समस्त शिकायत, सूचनाआंे को रजिस्टर संघारित किया जाएगा। इसमंे सूचना देने वाले का पूर्ण विवरण तथा नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का दर्ज कर उसकी ओर से दी गई सूचना, शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी को सूचित किया जाएगा। साथ ही इसका विवरण भी रजिस्टर मंे इन्द्राज किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी को प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सूचनाआंे तथा उस पर की गई कार्यवाही की समीक्षा से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *