योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा,अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश

योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा,अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश
-बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला रसद अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश।
बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला रसद अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार संचालित योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतें। अधिकारी अपने स्तर पर नियमित रूप से इसकी प्रगति की मोनेटरिंग एवं समीक्षा करें। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्धारित बिन्दूआंे के आधार पर योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाएं भिजवाने के साथ अपडेट होकर बैठक मंे आने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने राजश्री योजना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया ने निःशुल्क जांच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने दीनदयाल, सौभाग्य, कृषि कनेक्शनांे की स्थिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने पेयजल परियोजनाआंे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने छात्रवृति एवं पालनहार योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इस तरह का मामला सामने आने पर संबंधित इलाके की स्क्रीनिंग के साथ मरीज के संपर्क मंे आने वाले लोगांे को टेमी फ्लू वितरित की जाती है। जिला कलक्टर गुप्ता ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बालोतरा, सिणधरी, चौहटन एवं धोरीमन्ना मंे विद्युतीकरण के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाई जाए। इसी तरह खराब पड़े आरओ प्लांट को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने मेडिकल कालेज के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम बिश्नोई ,अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।