न्याय आपके द्वार मंे आमजन को मिलेगी राहत, 15 विभाग देंगे सेवाएं

न्याय आपके द्वार मंे आमजन को मिलेगी राहत, 15 विभाग देंगे सेवाएं
– राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान विभागवार संपादित किए जाने वाले कार्य निर्धारित।
बाडमेर, 23 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत 15 विभागांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें का निर्धारण किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति के साथ आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान राजस्व विभाग की ओर से सहायक कलक्टर, उपखंड अधिकारी न्यायालयांे मंे लंबित राजस्व मामलांे की लोक अदालत मंे सुनवाई होगी। लोक अदालतांे मंे समझाइश एवं समझौतांे के आधार पर लंबित मामलांे का निस्तारण किया जा सकेगा। राजस्व विभाग की ओर से राजस्व संबंधित प्रकरणांे, भूमि विभाजन, नामान्तरकरण प्रकरणांे, राजकीय भूमि के कृषि भूमि से संबंधित नियमन, सरकारी भूमि पर बने आवासांे के नियमन, आबादी विस्तार, पत्थरगढी, सीमा ज्ञान, राजस्व अभिलेखांे का शुद्विकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण, सरकारी भूमि का आवंटन संबंधित कार्य निष्पादित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागः राजस्थान वृद्वावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजना के आवेदन पत्र तैयार एवं जांच करने तथा स्वीकृति जारी करने, राष्ट्रीसय वृद्वावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना के आवेदन पत्र तैयार करने, जांच करने एवं स्वीकृति जारी करने, अंतरजातीय विवाह योजना, अनुप्रति योजना, बीपीएल परिवारांे की पुत्रियांे के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन पत्र तैयार करने एवं प्राप्त आवेदन पत्रांे की जांच कर स्वीकृति जारी करने, विधवाआंे की पुत्रियांे के विवाह पर आर्थिक सहायता के तहत आवेदन पत्र तैयार करके उनकी जांच तथा स्वीकृति जारी करने, पालनहार योजना के आवेदन पत्र तैयार करने, जांच करने एवं स्वीकृति जारी करने के कार्य संपादित हांेगे।
पशुपालन विभागः पशुपालन विभाग की ओर से पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना, भामाशाह पशु बीमा योजनासे लाभांवित करने, डेयरी सोयायटी के माध्यम से बीमा करवाने एवं डेयरी के लिए आईईसी संबंधित गतिविधियां आयोजित होगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर मंे चिकित्सक रोगियांे के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इस दौरान स्वाइन फ्लू, डेगूं, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियांे के प्रति सजग करने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण करने के साथ शिविर से एक दिन पूर्व एंटी लार्वा गतिविधियांे का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
महिला एवं बाल विकास विभागः महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कुपोषण से ग्रस्त बच्चांे का चयन कर आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर वनज दिवस का आयोजन कर वनज,ऊंचाई एवं लंबाई मापकर पंजीकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा किशोरी बालिकाआंे को आयरन गोलियांे के वितरण के साथ उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे गठित ब्लाक स्तरीय निगरानी समिति मंे लंबित मानदेय कर्मियांे के चयन संबंधित प्रकरण निस्तारित करवाए जाएंगे।
डिस्कामः सौभाग्य योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योजि योजना के तहत घरेलू कनेक्शन, सतर्कता जांचांे का निस्तारण, विद्युत आपूर्ति, बिल, मीटर, ट्रांसफार्म संबंधित समस्याआंे का समाधान, ढीले तारांे को ठीक करने, असुरक्षित विद्युत पोईंट को सही करने, जमा मांग पत्र वाले आवेदकांे को कनेक्शन देने, त्रृटिपूर्ण विद्युत प्रपत्रांे एवं देरी संबंधित समस्याआंे के निराकरण, सभी तरह के विद्युत कनेक्शनांे के लिए नए आवेदन पत्र प्राप्त करने, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंे लंबित कनेक्शन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागः जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से हैडपंप मरम्मत, अनुपयोगी हैंडपंपांे को मौके से हटाने, पानी की गुणवत्ता की जांच तथा ओवरहेड टैंक, पेयजल स्त्रोतांे मंे क्लोरीन डालने एवं सफाई करने का भौतिक सत्यापन करने, पाइप लीकेज ठीक करने, रीजनल जल आपूर्ति योजनाआंे के अंतिम छोर पर स्थित गांवांे मंे पेयजल पहुंचाने, जनता जल योजनाआंे से संबंधित तकनीकी समस्याआंे का निराकरण किया जाएगा।
आयोजना विभागः आयोजना विभाग की ओर से भामाशाह योजना के तहत क्षेत्र मंे शत प्रतिशत करवेज सुनिश्चित करने, भामाशाह योजना से होने वाले लाभांे का प्रचार-प्रसार कर अनामांकित परिवार एवं व्यक्तियांे के नामांकन, नामांकन मंे संशोधन, अद्यतन तथा विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे के लाभ की जानकारी देने के अलावा भामाशाह मंे दर्ज करवाने को सीडिंग के लिए आवश्यकतानुसार ई-मित्र काउंटर लगाए जाने है। इसके अलावा ई-मित्र प्लस कियोस्क के उपयोग लेने की प्रक्रिया का प्रदर्शन तथा कियोस्क पर राज्य सरकार की योजनाआंे संबंधित फिल्म प्रदर्शित की जाए। अवितरित भामाशाह कार्ड का वितरण एवं ई-भामाशाह कार्ड मुद्रण की सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी भामाशाह नामांकित परिवारांे के बैंक खातांे का बैंक मंे साफ्टवेयर मंे आधार से सीडिंग करवाने, अवितरित रूपे कार्डाें का वितरण तथा वितरित रूपे कार्डाें का समुचित आईईसी कर एक्टिवेशन करने, माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र,बैंक बीसी से रूपे कार्ड से कम से कम 100 ट्रांजेक्शन संपादित करवाने, भामाशाह योजना के संबंध मंे आमजन को जानकारी एवं शंका समाधान करने का कार्य संपादित किया जाएगा। इसी तरह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत माइक्रो-एटीएम धारक ई-मित्र संचालकांे एवं बैंक बीसी को कार्यशील पंूजी की व्यवस्था के लिए मुद्रा ऋण आवश्यक रूप से दिलवाने, बैंकांे की ओर की इस योजनान्तर्गत ऋण वितरण के लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर से पूर्व आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज आदि पूर्ण करने, शिविर के दिन से पूर्व प्राप्त आवेदनांे पर शिविर के दिन ऋण वितरण करवाना, यदि कोई भी व्यक्ति शिविर मंे आवेदन करना चाहे तो उसे योजना की जानकारी देते हुए आवेदन पूर्ण करवाकर प्राप्त करना, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित कर बैंकिंग गतिविधियांे के संबंध मंे शिविर मंे बैंक की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
सैनिक कल्याण विभागः सैनिक कल्याण विभाग की ओर पूर्व सैनिकांे को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागः जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करना, जनता जल योजना एवं सिंगल फेस टयूबवैल के रखरखाव की शिकायतंे, लंबित पटटांे का निस्तारण करना, परिसंपति रजिस्टरांे का संधारण किया जाएगा।
ग्रामीण विकास विभागः प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2018-19 के लक्ष्यांे मंे शामिल लाभार्थियांे की जियो टैगिंग कर स्वीकृतियां जारी करने, वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 मंे स्वीकृत आवासांे के संबंध मंे बकाया द्वितीय किश्त की जियो टैगिंग करने, द्वितीय किश्त जारी आवासांे की जियो टैगिंग करने तथा तृतीय किश्त जारी आवासांे की लेवल-7 का निरीक्षण दर्ज करने का कार्य किया जाएगा।
महात्मा गांधी नरेगाः नवीन जोबकार्ड जारी करेन एवं अद्यतन करने, मनरेगा योजनान्तर्गत पंजीकृत श्रमिकांे के आधार नंबर का बैंक खाते के साथ लिकेज कराने के लिए श्रमिक से आधार नंबर एवं सहमति पत्रांे की सत्यापित प्रति प्राप्त करना, संयुक्त खाते को व्यक्तिगत खाते मंे परिवर्तित करना, सैक सर्वे के दौरान जोबकार्ड चाहने वाले परिवारांे को जोबकार्ड जारी करने, पंजीकृत श्रमिकांे के मोबाइल नंबर प्राप्त कर नरेगा साफ्टवेयर मंे प्रविष्ट करना, कार्य पत्रावली मय समस्त दस्तावेज तैयार करना, कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड लगाने के साथ 7 रजिस्टरांे का संधारण किया जाएगा।
श्रम विभागः भामाशाह निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के तहत विभिन्न योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करना, निर्माण श्रमिकांे के पंजीकरण एवं विभिन्न योजनाआंे के संबंध मंे मार्गदर्शन करना, निर्माण श्रमिक कल्याण योजनाआंे का स्वीकृति आदेश वितरण, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के कौशल प्रशिक्षण मंे संभावित लाभांवितांे का चिन्हीकरण किया जाएगा।
कृषि विभागः कृषक साथी योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत साइल हैल्थ कार्ड वितरण करने, पानी के कुशलतम उपयोग के लिए फव्वारा, ड्रिप एवं स्प्रिकलर आदि पर अनुदान के लिए आवेदन पत्र तैयार करवाने, मिनी किट वितरण करवाने, डेमोंस्ट्रेशन के लिए काश्तकारांे का चयन किया जाएगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मंे शामिल करने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रांे का निस्तारण करना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लाभार्थियांे का एलपीजी कोर्डिनेटर एवं डिसाइनटेंड गैस एजेंसी के माध्यम से केवाईसी भरवाने तथा आयुर्वेद विभाग की ओर से मरीजांे के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।