खाद्य विभाग की टीम ने पानी एवं लस्सी के नमूने लिए

खाद्य विभाग की टीम ने पानी एवं लस्सी के नमूने लिए
बाड़मेर, 29 मई। आमजन को दूषित पानी से बचाने तथा खाद्य प्रदार्थाें की गुणवत्ता की जांच करने के लिए गठित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बाड़मेर शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर पानी एवं लस्सी के नमूने लिए। इस दौरान सडे़-गले फलांे को मौके पर नष्ट करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने बाड़मेर स्थित विभिन्न आरओ प्लांट की सघन जांच की। इस दौरान मैसर्स महाशक्ति मिनरल वाटर,मैसर्स बजरंग मिनरल वॉटर महावीर नगर,मैसर्स जलधारा मिनरल वाटर महावीर नगर से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला मंे भिजवाए है। जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मैसर्स ब्राहमण डेयरी महावीर नगर,बाड़मेर से लस्सी का एक नमूना लिया। नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला मंे भिजवाया गया है। इस अभियान के तहत फलांे की दुकानांे का निरीक्षण किया गया। साथ ही सड़े-गले फलांे को मौके पर नष्ट करवाया गया।